ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*गाजीपुर ईदगाह मैदान में गरजे राजद के दिग्गज*

श्रीधर पांडेय पटना आज तारापुर विधान सभा के गाजीपुर ईदगाह मैदान में राजद की तरफ से जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राजद की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने वीडियों कॉल के माध्यम से आम जनता के बीच जोश भरने का काम किया वहीं मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी,प्रधान महासचिव आलोक मेहता,राजद के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश यादव,पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक अनिता देवी,विधायक चेतन जी,विधायक राजेश गुप्ता, विधायक संजय गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष महिला उर्मिला ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित कर राजद के तारापुर विधान सभा प्रत्याशी अरुण साह के पक्ष में वोट देने की अपील की।
नामांकन कार्यक्रम की तैयारी के उपरांत राजद नेताओ ने लोगो से अपील किया कि दवाई,कमाई,सिचाई करवाई वाली सरकार बनाने के लिए आपको तेजस्वी के हाथों को मजबूत करना होगा।
मौके पर उपस्थित नोखा विधायिका अनिता देवी ने अपने सम्बोधन में लोगो से बताया कि सामाजिक न्याय के लिए आपको एकजुट होने की आवश्यकता हैं,नोनिया,बेलदार,मल्लाह,बिंद एवं अन्य वंचित समाज हमेशा से लालू जी के समर्थन में खड़ा हैं और उन्होंने हमारे समाज को सामाजिक न्याय के साथ साथ कई लोगो को विधान सभा भी भेजने का काम किया हैं ताकि वह वंचित वर्ग की आवाज उठाकर उसे मुख्यधारा में जोड़ सके।

गौरतलब हों कि देश में सोशल एक्टिविस्ट के नाम से चर्चित लोकप्रिय महिला चेहरा रितु जायसवाल ने कार्यक्रम में दानवीर कर्ण की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह योग तपस्या की नगरी रही हैं,और इसकी रक्षा आपकी जवाबदेही है।वर्तमान सरकार अहंकार में चूर हैं और अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।वैश्य समाज के लोग किसी एक पार्टी के गुलाम नहीं है,आज लगातार बिहार में व्यवसायी वर्ग के लोगो की हत्या हो रही हैं,अपराधी गिरफ्त से बाहर हैं, बच्चियों के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी जाती हैं,अपने हक एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे लोगो पर लाठियां बरसाई जा रही हैं ,यह कहाँ का न्याय हैं।अहंकार के मद में चूर यह सरकार सदन में भी लाठियां चलाकर आपके लिए नेतृत्व करने वालो लोगो के आवाज दबाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं,इसलिए मैं वैश्य समाज के साथ साथ सामाजिक न्याय में विकास रखने वाले आप सभी से अनुरोध कर रही हूँ कि स्वच्छ छवि के राजद प्रत्यासी अरुण साह के नेतृत्व में अपना बहुमूल्य वोट करते हुए इन्हें अपनी आवाज बनाकर विधान सभा भेजने का काम करे। तारापुर को यह सौभाग्य मिला हैं कि उसे सिर्फ विधान सभा ही नहीं बल्कि सरकार बनाने का मौका मिल रहा हैं।
वहीं विधायक चेतन आनंद ने बताया कि यह सरकार निरंकुश होते जा रही हैं,सबकुछ जानते समझते हुए भी अपने गुनाहों पर पर्दा डाल लगातार गलत करती आ रही हैं,यहाँ सबकुछ सामान्य स्थिति में नहीं हैं ।मैं भी युवा हूँ और खासकर युवाओ से अपील करूँगा कि वर्तमान सरकार को लगातार देखते आ रहे हैं,आपमे सोचने समझने की शक्ति हैं,इसलिए किसी के बहकावे में न आये और राजद के हाथ मजबूत करते हुए बिहार में नई सरकार बनाने के लिए अरुण साह को विधान सभा भेजने का काम करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button