मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन,संचालक गिरफ्तार।॥

सोनू यादव पांच देसी कट्टा, अर्ध्यनिर्मित हथियार व हथियार बनाने बाला भारी मात्रा में उपकरण बरामद।चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पुलिस ने की कार्रवाई चिकसौरा थाना परिषर में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते डीएसपी सुमित कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी
चिकसौरा थाना की पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने चिकसौरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलें की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शिशुपाल मिस्त्री के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद हिलसा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में दो छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल गुप्त सूचना के सत्यापन हेतु शिशुपाल मिस्त्री के घर की घेराबंदी कर तलाशी लेने लगी तभी शिशुपाल मिस्त्री के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की प्रामाणिक पुष्टि हुई एवं उसके घर से हथियार आदि की बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त से इस घटना के संबंध में तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। इसके पूर्व भी अभियुक्त 2017 में भी अवैध हथियार बनाते हुए गिरफ्तार हुआ था। जेल से छूट के आने के उपरांत वह पटना रोजी-रोटी की तलाश में चला गया। कुछ दिन पूर्व फिर से शिशुपाल मिस्त्री अपने घर में अवैध हथियार बनाने का काम शुरू किया था। इस मामले में एक अन्य अभियुक्त की भी संलिप्तता सामने आ रही है। जो कच्चा मटेरियल शिशुपाल मिस्त्री को उपलब्ध कराता था और उससे तैयार होने वाले हथियार को वह खरीद कर अपने साथ ले जाता था।
क्या क्या हुआ बरमाद
पांच देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित कट्टा, दो मोबाइल सेट, 24 देसी कट्टे का बैरल, 10 मुट्ठी बट, दो वैस, एक ड्रिल मशीन, 5 रेती, एक आरी फार्मा, दो हथौड़ी, एक पेचकस एवं एक भट्ठी बरामद किया गया है।
छापेमारी टीम में कौन-कौन हुआ शामिल
हिलसा अंचल पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार, चिकसौरा थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार, जमादार मनोज कुमार पांडे, दिलीप कुमार, सुबोध राणा, एवं चिकसौरा थाना की पुलिसकर्मी शामिल रहे।