प्रमुख खबरें

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के फरजंद (पुत्र) के इंतकाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया है।…

मुकेश कुमार/राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पुर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, श्री जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बिनु यादव,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, पुर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, मो इसराइल मंसूरी, शाहनवाज आलम,श्री सुरेश पासवान, श्री शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मो कामरान, विधान पार्षद कारी मो शोहेब ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने काँग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान के इकलौते फरजंद ( पुत्र ) अयान अहमद खान के इंतकाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया है। नेताओं ने कहा कि दुआ करता हूं कि अल्लाह इन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे,आमीन।
इतनी कम उम्र में चला जाना एक
डॉ शकील खान के पुत्र अयान के इंतकाल का खबर सुनकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, विधायक कारी मो शोहेब, युसूफ सलाउद्दीन, प्रदेश महासचिव अभिषेक सिंह सहित राजद के अन्य नेताओं ने उनके गर्दनीबाग स्थित आवास पहुंचकर परिवार के साथ अपनी हमदर्दी का इजहार किया और कहा कि इस दुख की घड़ी में शकील साहब के साथ राजद परिवार खड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button