राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद परिवार के नेताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन “गुरु जी ” के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद सहित राजद परिवार के नेताओं ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरु जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी ने कहा कि वह हमारे साथी थे और हमेशा हम दोनों मिलकर साथ काम किये ,उनके नहीं रहने से हमें काफी दुख हुआ है और यह हम सबों के लिए एक बड़ा नुकसान है और मैं काफी मर्माहत हूं । मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।
और कहा कि इनके निधन से राष्ट्र ,झारखंड और आदिवासी आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है। इन्होंने हमेशा गरीबों शोषितों, वंचितों आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी। झारखंड में इनके नहीं रहने से जो शून्यता आई है, उसकी भरपाई काफी मुश्किल है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को दुख सहने की साहस दे।