ताजा खबर

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर राजद नेताओं ने उन्हें याद किया।…

मुकेश कुमार/:आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37 वीं पुण्यतिथि पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के सभी वर्गो, दबे-कुचले तथा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के सर्वमान्य नेता थे। वे अपने पद से नहीं बल्कि अपने चरित्र विचार और आचरण से जाने जाते थे। उनका विचार आज भी उतना ही प्रासंगिक है,जितना कल था। आज इस देश में कोई भी राजनीतिक धारा बिना जननायक के विचारधारा के परे नहीं चल सकती है। राष्ट्रीय जनता दल ही ऐसी पार्टी है जिसने सत्ता में रहकर तथा सत्ता से बाहर रहकर भी जननायक के नीति एवं सिद्धांतों से कभी अलग नहीं हुआ। हालांकि कुछ राजनीतिक दल एवं संगठन जो उनके विचारों के घोर विरोधी थे। आज उनके नाम पर राजनीतिक मार्केटिंग कर रहे हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को संभाल रहे हैं। जननायक का आदर्श एवं सिद्धांत ही राजद की राजनीतिक एवं सामाजिक विचारधारा है।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दिकीए,पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण,राष्ट्रीय महासचिव श्री बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार,बल्ली यादव,प्रमोद कुमार राम, नन्दू यादव, राजेश पाल,अभिषेक कुमार, डाॅ0 मुन्नी लाल गुप्ता, जेम्स कुमार यादव,संजीत ठाकुर,सरदार रंजीत सिंह ,श्री उपेन्द्र चन्द्रवंशी, उतम मेहता, डाॅ0 मोहित यादव, अफरोज आलम, प्रो0 रामनंदन सिंह, कृष्णा ठाकुर,गणेश यादव, चन्देश्वर प्रसाद सिंह,शैलेश यादव,रीना चैधरी,जीतेन्द्र शर्मा,उपेन्द्र यादव निरंजन चन्द्रवंर्शी,विमल राय,मनोज यादव, मुकेष सिंह,ओमप्रकाश शर्मा,निखिल यादव, संजय यादव, श्रवण यादव,डाॅ0 अशोक यादव,ई0 रामसुन्दर मुखियाए रंजीत कुमारए विजय कुमार सिन्हा, विक्रम बिन्द, शिवनाथ राम सहित अन्य गणमान्य नेतागण शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button