ब्रेकिंग न्यूज़
*विधान सभा तक पहुँचने में कामयाब हुई राजद नेत्री रितु जयसवाल।।…*

श्रीधर पांडेय:- आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सरकार के खिलफ विधान सभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे राजद नेत्री रितु जयसवाल विधान सभा घेराव के दौरान विधान सभा तक पहुंचने में कामयाब हुईं। वहाँ उनकी गिरफ्तारी हुई। अभी सचिवालय थाना में गिरफ्तार करके पुलिस ने रखा है। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले सप्तमुर्ति पर शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद उन्हें पुलिस बल ने गिरफ्तार किया।फिलवक्त राजधानी पटना के सचिवालय थाने में उन्हें बैठाया गया हैं।रितु जयसवाल ने बताया कि उन्हें सिर पर पुलिस ने वार किया जिसकी वजह से चोटिल हो गई हैं।