प्रमुख खबरें

अपराधियों का पनाहगाह रहा है राजद, सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें तेजस्वी: उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से अपराधियों का पनाहगाह रहा है। सत्ता में रहते हुए अपराध को बढ़ावा देना और अपराधियों को संरक्षण देना राजद की राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर सवाल उठाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चूंकि विपक्ष के पास कोई जनसरोकार से जुड़ा ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इक्का-दुक्का घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर राजनीतिक एजेंडा गढ़ने की नाकाम कोशिश कर रहा है। हालांकि, बिहार की जागरूक जनता विपक्ष की राजनीतिक असलियत और उसके चाल, चरित्र व चेहरा भली-भांति पहचानती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि 1990 से 2005 तक का दौर बिहार के इतिहास का एक काला अध्याय था, जब सत्ता संरक्षित अपराधियों ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था। उस समय राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। परंतु वर्ष 2005 के बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सुशासन स्थापित कर भयमुक्त वातावरण कायम किया।

श्री कुशवाहा ने दो टूक कहा कि जिनकी सोच ही जंगलराज की रही है, उन पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती। लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में विपक्ष की करारी हार इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता उन्हें पूरी तरह दरकिनार कर देगी और विपक्ष का सुपड़ा साफ होना तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button