पीरो-आरा स्टेट हाइवे पर कोरोना गाइडलाइन का उलंघन कर चलाई जा रही हैं सवारी गाड़ियां।

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।एक तरफ जब पूरा जहाँ कोरोना के बढ़ते प्रकोप से भयभीत है, देश मे आये दिन तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है, उसके बावजूद जब लोग कोरोना को हल्का में लें तो क्या समझा जाये।जिले में कोरोना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है जिसका शख्ती से पालन करने की हिदायत भी डीएम ने दिया था।बावजूद लोग धड़ल्ले से नियम कानून की धज्जियां उड़ाते नजऱ आ रहे हैं।पीरो से आरा चलने वालीं सवारी गाड़ियों में लोग ठूस-ठूस कर चढ़ रहे हैं।लोगों में न तो कोरोना का डर है न गाड़ी वालों को जिला प्रशासन से।
हां इक्के दुक्के लोग मास्क जरूर पहने नजर आ रहे हैं लेकिन बाकी लोग यूँ ही यात्रा कर रहे हैं।कोरोना से जिला में आये दिन 4-5 लोगों की मौत की खबर सुनने को मिलती है फिर भी लोग सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं।लोगों को जब व्यक्तिगत लाकडाउन की सलाह दी जा रही है वहाँ सब चीज प्रशासन पर नहीं छोड़ा जा सकता है।प्रशासन के साथ-साथ जनता की जवाबदेही है कि सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का ईमानदारी पूर्वक पालन करते हुए इस कोरोना महामारी से लड़ें।