ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना : तेज रफ्तार की टक्कर के बाद हांडल में गिरा सवारी टेम्पो

पटना/सुनील कुमार, राजधानी पटना के जगनपुरा स्थित न्यू बाईपास पर आज सुबह 7.30 बजे छोटी मालवाहक पिकअप और सवारी गाड़ी टेम्पो में टक्कर हो गयी। हमारे स्थानीय संवाददाता सुनिल कुमार ने बताया की तेज रफ्तार के कारण हुये इस टक्कर के बाद सवारी टेम्पो गाड़ी बाईपास से सटे गहरे हांडल में गिर गई। जिसमे कई लोग बुरी तरह से घायल हैं और उनका इलाज वहाँ के निजी अस्पताल में तत्काल कराया जा रहा है। बता दें की घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाना की पुलिस पहुँचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले ली है।