किशनगंज : जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक में सड़क सुरक्षा व परिवहन व्यवस्था की समीक्षा

किशनगंज,20जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक सह परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वर्ष 2022 से 2026 तक लंबित सड़क दुर्घटना से संबंधित प्राथमिकी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि iRAD पोर्टल पर दर्ज सभी मामलों की प्रविष्टि eDAR पोर्टल पर शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। समीक्षा में बताया गया कि iRAD पोर्टल पर कुल 347 मामले दर्ज हैं, जबकि eDAR पोर्टल पर अब तक 183 मामलों की प्रविष्टि की गई है।
हिट एंड रन मामलों की समीक्षा में बताया गया कि iRAD पोर्टल पर कुल 113 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 68 मामलों को मुआवजा भुगतान हेतु GIC को भेजा जा चुका है। वहीं 36 मामले अयोग्य तथा 09 मामले योग्य पाए गए हैं। नॉन हिट एंड रन मामलों में कुल 221 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 186 मामलों को न्यायाधिकरण भेजा गया है, 17 मामले लंबित हैं तथा 18 मामले अयोग्य पाए गए हैं।
बैठक में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने तथा प्रत्येक सप्ताह कम-से-कम दो बड़े फाइन ड्राइव संचालित कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत कराने, चिन्हित स्थलों पर साइन बोर्ड व लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। फल चौक, पश्चिमपाली सहित अन्य स्थानों पर फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर दुकान लगाने से उत्पन्न यातायात बाधा पर संज्ञान लेते हुए विशेष फाइन ड्राइव चलाने का आदेश दिया गया। वहीं रेलवे स्टेशन रोड पर दुकानों के कारण हो रही असुविधा को दूर करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी विशाल राज ने फाइन ड्राइव संचालन हेतु एक माह की कार्ययोजना तैयार करने तथा 26 जनवरी से पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर स्थित रेलिंग की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने, रात्रि में डायवर्सन को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने हेतु संकेतक व “डायवर्सन” अंकित रेलिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मोटरयान निरीक्षक (MVI) को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने, दोपहिया वाहनों की जांच बढ़ाने एवं बहादुरगंज थाना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। हाल में घटित सड़क दुर्घटनाओं की सतत निगरानी एवं समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ADTO), पुलिस पदाधिकारी सहित परिवहन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।



