माननीय मंत्री गन्ना उद्योग विभाग बिहार पटना की अध्यक्षता में आज दिनांक 21/05/ 2021 को अपराहन 2:00 बजे गन्ना किसानों के ईख मूल्य के भुगतान की समीक्षा के संदर्भ में बैठक संपन्न की गई।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग संयुक्त ई ईखाआयुक्त बिहार एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी गण तथा चीनी मिलों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में वर्चुअली भाग लिया गया। सभी चीनी मिलों की मिलवार ईख मूल्य भुगतान की समीक्षा की गई चीनी मिलो का औसत भुगतान 86% पाया गया। मझौलिया सासामुसा लोरिया एवं सुगौली तथा उत्तर प्रदेश की प्रतापपुर एवं जेएचवी बरोड़ा चीनी मिलों की भुगतान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम पाई गई प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग द्वारा सभी चीनी मिलों के प्रबंधकों को 15 जून 2021 तक संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान करने का निर्देश दिया तथा माननीय मंत्री द्वारा मझौलिया एवं सासामुसा मिल प्रबंधकों को तत्त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान कराने हेतु प्रधान सचिव को निर्देश दिया गया लोरिया एवं सुगौली चीनी मिल के प्रबंधकों द्वारा बताया गया कि चीनी मिल के गोदाम में चीनी उपलब्ध है परंतु केंद्र सरकार द्वारा बिक्री हेतु का आवंटन आदेश मिलने के कारण गन्ना किसानों के ईख मुल्ले भुगतान में कठिनाई हो रही है जिस पर माननीय मंत्री गन्ना उद्योग विभाग द्वारा कहा गया कि भारत सरकार को प्रधान सचिव द्वारा चीनी बिक्री का आवंटन बढ़ाने हेतु पत्र लिखा गया है फिलहाल उपलब्ध चेन्नई के एवज में बैंक से लोन लेकर किसानों को भुगतान करने का सुझाव मिल प्रबंधक को दिया गया माननीय मंत्री द्वारा गन्ना कृषि के विस्तार हेतु ने कृषकों एवं पुराने कृषकों को प्रोत्साहित करते हुए लगभग लाख ट्रैक्टर क्षेत्र में गन्ना कृषि को विस्तारित कराने हेतु सभी चीनी मिलों को निर्देश दिया गया यह भी निर्देश दिया गया कि सभी ने कृष्ण को को उत्तम प्रभेद का गन्ना चीनी मिलों द्वारा उपलब्ध कराया जाए एवं उसे सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना का लाभ भी दिया जाए