District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

किशनगंज के डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार रहे शामिल

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

किशनगंज जिले से जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार इस समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में आयोग द्वारा चुनाव तैयारियों से जुड़े विभिन्न अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया —

  • राजनीतिक गतिविधियों में सरकारी कर्मियों की संलिप्तता:
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि किसी भी सरकारी कर्मी की किसी राजनीतिक दल या उससे संबंधित गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध स्वप्रेरित कार्रवाई (Suo Motu Action) की जाएगी। सभी विभागीय पदाधिकारियों को इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
  • सरकारी वाहनों का उपयोग:
    चुनावी या निजी कार्यों में किसी भी सरकारी वाहन के उपयोग पर सख्त रोक लगाई गई है। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
  • अवैध नकदी की जब्ती:
    निर्देश दिया गया कि अत्यधिक या संदिग्ध नकदी पाए जाने पर उसे तत्काल जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी जाए। इस कार्य में निर्वाचन उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल को सतर्क रहने को कहा गया।
  • अस्त्र-शस्त्र एवं सीमा सुरक्षा:
    नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। एसएसबी और बीएसएफ के साथ समन्वय बनाकर नियमित बैठकें आयोजित करने पर बल दिया गया।
  • विभागीय समन्वय एवं तालमेल:
    सभी नोडल और अधीनस्थ अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाए रखते हुए निर्वाचन कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से संपन्न करने का निर्देश दिया गया।
  • नामांकन रिपोर्टिंग:
    नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ताकि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।

बैठक के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!