अररिया में विशेष मतदाता पुनरीक्षण पर हुई समीक्षा बैठक, स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा ने की अध्यक्षता
अररिया में मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक सम्पन्न, 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका, 99.18% मतदाताओं का दस्तावेज सत्यापन पूर्ण, विशेष रॉल ऑब्जर्वर ने की समीक्षा

अररिया,29अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के तहत विशेष गहन पुनरीक्षण–2025 कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा की अध्यक्षता में परमान सभागार, अररिया में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं वरिष्ठ निर्वाचन प्रभारी अजय कुमार ठाकुर सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में 1 जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानते हुए 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावा-आपत्ति, त्रुटियों के शुद्धिकरण और नए मतदाताओं के नामांकन से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
श्री खेड़ा ने कहा कि 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चलने वाले विशेष शिविरों और पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए माइक्रोफोन प्रचार, पोस्टर-बैनर, और ईवीएम डेमो जैसे माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही सभी मतदान केंद्रों, पंचायत कार्यालयों और संबंधित पोर्टल https://ceoelection.bihar.gov.in पर भी मतदाता सूची उपलब्ध है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे निर्वाचक नामावली का गंभीरता से अवलोकन करें और अपने बीएलए या अन्य माध्यम से किसी भी त्रुटि, विसंगति अथवा सुधार की सूचना संबंधित अधिकारी को समय रहते दें।बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक 99.18% मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई है।
अंत में बीएलए की सक्रिय भूमिका, सभी की सहभागिता, एवं मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की सामूहिक अपील के साथ बैठक संपन्न हुई।