District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कौशल विकास केंद्र की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

डी०आर०सी०सी० सहित जिला नियोजनालय द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम योजना, बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी के प्रगति पर व्यापक रूप से चर्चा किया है

किशनगंज, 19 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में डी०आर०सी०सी० द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना (KYP) का जिले के सभी KYP ट्रेनिंग सेंटरों के संचालकों के साथ एवम जिला नियोजनालय, किशनगंज द्वारा संचालित बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी के लिए योजना का मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डी०आर०सी०सी० सहित जिला नियोजनालय द्वारा संचालित योजना कुशल युवा कार्यक्रम योजना, बिहार समुद्र ब्यूरो योजना तथा डिजिटल पुस्तकालय सभी के प्रगति पर व्यापक रूप से चर्चा किया है। इस बैठक में डी०आर०सी०सी०, किशनगंज के प्रबंधक कुमार नितिन, ज़िला योजना पदाधिकारी, आशीष कुमार पांडेय, ज़िला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, श्रम अधीक्षक जगरनाथ पासवान, जिला कौशल प्रबन्धक छोटू साह सहित ज़िले के सभी KYP ट्रेनिंग सेंटर के संचालक उपस्थित रहे। कुशल युवा कार्यक्रम योजना सहित बिहार समुद्र ब्यूरो योजना को और अधिक प्रचार प्रसार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि जिले के अधिक से अधिक युवाओ को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button