District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा एवं अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 142 एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 96 एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 09 है

किशनगंज, 24 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में डीडीसी के द्वारा लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले बैंकों से अगले महीने के मीटिंग से पहले लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। सभी बैंकों को मखाना के पैकेजिंग पर सब्सिडरी देने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि पीएमईजीपी में लक्ष्य 189 निर्धारित किया गया है जिसमें 103 सेंक्शन्ड, 106 मार्जिन मनी का दावा एवं 29 डिसबर्स्ड किया गया है। वहीं पीएमएफएमई में लक्ष्य 140 निर्धारित किया गया है जिसमें 80 सेंक्शन्ड, एवं 51 डिसबर्स्ड किया गया है। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंक ऑफ़ बड़ौदा का रहा। पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा स्टेज 2 में लंबित आवेदन पत्र 558 है एवं स्टेज 2 से 3 में अग्रसारित आवेदन पत्र 4619 है, जन शिक्षण संस्थान किशनगंज द्वारा 402 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया गया। पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत लाभुकों की कुल संख्या 120 है साथ ही इसमें बैंक द्वारा 120 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई है। बिहार लघु उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या 555 है एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या 17 है। इसके स्वीकृति में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, एवं युवा उद्यमी योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 65, द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 46 एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 21 है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा एवं अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 142 एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 96 एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 09 है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा एवं अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित लाभुकों की कुल संख्या 83 है। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार मंडल, परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार रत्न, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदु शेखर एवं अन्य बैंक के कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button