किशनगंज : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक आहूत
जिन कर्मी के प्रविष्टि डेटाबेस में कर दी गई है को कर्तव्य निर्वहन हेतु कोटिवार संधारित करने का निर्देश दिया गया
किशनगंज, 01 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 हेतु कार्मिक कोषांग की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में सभी पदाधिकारीयों, कर्मीयों को अपने दायित्वों का निर्वहन एवं कार्य को सुचारू ढंग से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया की सभी कार्यालयों से उनके कर्मियों से संबंधित डाटा को शीघ्र प्राप्त कर लिया जाए। जिन कर्मी के प्रविष्टि डेटाबेस में कर दी गई है को कर्तव्य निर्वहन हेतु कोटिवार संधारित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मतदान केंद्र की संख्या का आकलन करते हुए मतदान कर्मी को पदस्थापित करने का निर्देश दिया गया। कार्मिक कोषांग के प्रभारी संदीप कुमार द्वारा बताया गया की पहले मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जाएगा। तत्पश्चात् उनके द्वारा सभी कर्मीयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु स्कूल चिन्हित करने का निर्देश शिक्षा विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ कार्मिक कोषांग के प्रभारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सिराज हसन, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मिगण उपस्थित थे।