लंबित कांडों की समीक्षा बैठक: एसपी सागर कुमार ने दिए त्वरित निष्पादन व गिरफ्तारी के निर्देश

किशनगंज,16जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किशनगंज सदर थाना में लंबित कांडों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर बल देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया और कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए तथा साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीकों से संकलित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रभावी अनुसंधान ही न्याय दिलाने का सबसे बड़ा माध्यम है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने नियमित रूप से मामलों की समीक्षा करने और पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी और जिम्मेदार बनाने पर भी बल दिया।निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्ष कुंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अंकित सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी, स्वाति पटेल आदि मौजूद थी।