ताजा खबर

कन्या मध्य विद्यालय, अमलाटोला, अंचल गर्दनीबाग, पटना में दिनांक 27.08.2025 को विद्यालय के पाँचवीं वर्ग की छात्रा सुश्री जोया परवीण की आग लगने से मृत्यु हो गयी थी।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस घटना की जाँच पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर ऐसी घटना घटित होना प्रधानाध्यापक की लापरवाही, नियंत्रण का अभाव एवं असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है।

जिलाधिकारी के निदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कन्या मध्य विद्यालय, अमलाटोला, अंचल-गर्दनीबाग, पटना के प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रेमलता कुमारी को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु आरोप पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।

निलंबित प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रेमलता कुमारी का निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, फुलवारी शरीफ के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आधिकारिक दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!