District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ आपदा को लेकर किशनगंज प्रशासन सतर्क, पूर्व तैयारी और राहत इंतजामों की समीक्षा बैठक आयोजित

किशनगंज,18जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। इस संदर्भ में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान बाढ़ की संभावित परिस्थितियों, पूर्व तैयारी एवं त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन पहले से तैयार रखें और कार्य योजना को अंतिम रूप दें।

विशेष रूप से मोटर बोटों के संचालन, रखरखाव और तैनाती को लेकर चर्चा हुई। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिला मुख्यालय से दो मोटर बोट और एक आउट बोर्ड मोटर (ओबीएम) एसडीआरएफ भवन भेज दिए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

इसके अलावा एसडीआरएफ को आरक्षित ईंधन भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में ईंधन की कमी बाधा न बने। टीम को लगातार सतर्क रहने और तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी आपदा प्रबंधन विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर बाढ़ की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। संभावित प्रभावित क्षेत्रों में मॉक ड्रिल और जन-जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बाढ़ से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें। सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष या आपदा प्रबंधन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 06456-225152 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!