किशनगंज : बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने से नाराज भाई ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड संख्या 83/22 का किया सफलता पूर्वक उद्भेदन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखने से नाराज भाई ने मौत के घाट उतार दिया और शव को मक्के के खेत में छुपा दिया ताकि किसी को भनक ना लगे। दरअसल पूरा मामला बहादुरगंज प्रखंड के खाड़ीबस्ती बनगामा का है। आपको बता दे की बीते 21 मार्च को मक्के की खेत से किशोरी का शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई थी। और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 83/22 का सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्दभेदन हेतु आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान/छापामारी करते हुए कांड में संलिप्त दो अभियुक्त जुलशेद अंसारी, पिता-जंगी अंसारी सैदुल अंसारी, पिता-स्व० माबुद अली, दोनों सा०-खाड़ीबस्ती बनगामा वार्ड नं०-10, थाना-बहादुरगंज, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतिका एवं उसका प्रेमी सैदुल अंसारी के बीच एक वर्ष से अवैध संबंध था, जिसको लेकर मृतिका का भाई जुलशेद अंसारी द्वारा कई बार विरोध किया गया। घटना की रात्रि दिनांक-19.03.2022 को मृतिका को अपने घर के पीछे आरोपी सैदुल अंसारी के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया गया था। उसके बाद आरोपी सैदुल तथा मृतिका दोनों अपने-अपने घर चले गये। मृतिका के अपने घर पहुँचते ही उसके भाई जुलशेद अंसारी ने गुस्से में आकर मृतिका का गला घोंट दिया तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से मकई के खेत में फेक दिया। वही हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध को लेकर बताया गया है। दोनों अभियुक्तों ने अपने-अपने बयान में कांड में संलिप्त होने की बात को स्वीकार किया गया है। इस कांड के सफलता पूर्वक उद्भेदन में बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, परि० पु०अ०नि० निशाकांत कुमार, बहादुरगंज थाना, सिपाही प्रमोद कुमार, तकनीकी शाखा, किशनगंज शामिल थे।