District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश

किशनगंज,21जुलाई(के.स.)। स्वतंत्रता दिवस 2025 के भव्य और गरिमामय आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभगार में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त समारोह को आकर्षक, अनुशासित और उल्लासपूर्ण बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि आमंत्रण पत्रों का निर्गमन विशिष्ट अतिथियों के लिए प्रिंटेड कार्ड तथा शासकीय कर्मियों के लिए ई-कार्ड के माध्यम से किया जाए।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को मिलेगा सम्मान

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को पुरस्कार हेतु नामित कर्मियों की सूची शीघ्र सामान्य शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैंड-बाजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा समारोह

जिला शिक्षा पदाधिकारी को दो अलग-अलग बैंड-बाजा ग्रुप तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि समारोह में उत्सव का माहौल बना रहे। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, उद्घोषणा और राष्ट्रगान के संचालन की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

साज-सज्जा, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

डीएम ने कहा कि सभी प्रमुख भवनों की रंगाई-पुताई, दीवारों की सजावट, रंग-बिरंगे पताकाओं से साज-सज्जा और स्मृति स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। यातायात व्यवस्था और बैरिकेटिंग को भी सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। समारोह स्थल पर माइक, शमियाना, कुर्सी, सफाई व्यवस्था और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • डॉ. रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड का आयोजन भी समारोह के दौरान किया जाएगा।
  • सभी महादलित टोलों और स्मृति स्थलों पर झंडोत्तोलन और भाषण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
  • चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग को टीम तैनात करने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है।
  • दंडाधिकारी-सह-संपर्क पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में नगर परिषद, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, कला एवं संस्कृति सहित सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी विशाल राज ने अंत में सभी विभागों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को गंभीरता से लें और तय समय में पूरी करें, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य, गरिमामयी और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button