किशनगंज में विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की समीक्षा बैठक आयोजित

किशनगंज,15सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 15 सितंबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई।
बैठक में जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डीएम विशाल राज ने कोषांगवार चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी कोषांगों को तत्काल क्रियाशील बनाते हुए सौंपे गए दायित्वों का त्रुटिरहित एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। चुनाव जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चुनाव से जुड़े कार्यों की नियमित रूप से कोषांगवार समीक्षा एक निर्धारित अंतराल पर की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी कारणवश नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित रहते हैं तो सहायक नोडल पदाधिकारी उनकी ओर से बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, समयबद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।