District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, मतदान केंद्रों पर सुविधाओं के निर्देश

डीएम अनिल कुमार ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश — निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने पर जोर

अररिया,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं सुचारू संचालन को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी अनिल कुमार ने की।बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा के साथ-साथ पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश व्यवस्था और शेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न सभी कर्मी समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करें और ईवीएम एवं वीवीपैट के सुचारू प्रबंधन के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हो सके।

बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!