अररिया : प्रेक्षक कोषांग की तैयारी पर समीक्षा बैठक आयोजित

अररिया,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्युम, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रेक्षक कोषांग पदाधिकारियों एवं संभावित लाइजन पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों के संभावित लाइजन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेक्षकों के आगमन, ठहराव, आवागमन, समन्वय और आवश्यक सुविधाओं के सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने की जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कहा कि यह उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में प्रेक्षक कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की गई और आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध और समन्वित ढंग से पूरा करें ताकि निर्वाचन सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।