किशनगंज : विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सभी कोषांगों को सक्रिय करने का निर्देश
किशनगंज,25अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा आम निर्वाचन – 2025 की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन कोषांग, ईवीएम एवं सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण, कार्मिक, नाम निर्देशन, पोस्टल बैलेट, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण, MCC, विधि व्यवस्था, वेबकास्टिंग, आईटी, मीडिया एवं एमसीएमसी, स्वीप, मतगणना, PwDs, श्रमिक, अर्द्धसैनिक बल, एकल खिड़की, प्रतिवेदन सहित कुल 25 से अधिक कोषांगों की विस्तृत कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई।
“चुनाव की सफलता प्रशासन की प्राथमिकता”
बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि आसन्न विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांग की पूर्व कार्य-योजना तैयार रखें और कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें।
दिए गए प्रमुख निर्देश:
- सभी कोषांगों की नियमित बैठकें आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की जाए।
- स्थानांतरित होकर आए सभी कर्मियों का डेटा अद्यतन किया जाए।
- Phase–1 प्रशिक्षण सभी कार्मिकों के लिए अनिवार्य रूप से कराया जाए।
- चुनाव आइकॉन की सूची की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाए।
- भारत निर्वाचन आयोग से अधिसूचना मिलते हीं सभी पदाधिकारियों को विधिवत सूचित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि तत्काल प्रभाव से सभी कोषांग कार्य प्रारंभ करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई बाधा न आए।
बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, कोषांग नोडल पदाधिकारी एवं चुनाव से जुड़े तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक सफल आयोजन और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था के संकल्प के साथ संपन्न हुई।