किशनगंज : जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में भू-अर्जन तथा वृहद परियोजनाओं की समीक्षात्मक आहूत
पैकेज-1 के तहत् एन.एच. 327 ई. के अन्तर्गत मौजा भोगडाबर, ताराबाड़ी जागीर में मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है तथा भूमि का दखल कब्जा अधियाची विभाग को सौपनें की कार्रवाई की जा रही है

किशनगंज, 20 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में भू-अर्जन तथा वृहद परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आहुत की गई। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। एन.एच. परियोजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि संबंधित परियोजना में मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। पैकेज-1 के तहत् एन.एच. 327 ई. के अन्तर्गत मौजा भोगडाबर, ताराबाड़ी जागीर में मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है तथा भूमि का दखल कब्जा अधियाची विभाग को सौपनें की कार्रवाई की जा रही है। मौजा पौआखाली में 3D की कार्रवाई की गई है। भू-अर्जन की कार्रवाई जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। रेलवे की परियोजना जो अररिया से गलगलिया न्यू बी. जी. रेल लाइन के निर्माण के प्रथम और द्वितीय चरण का कार्य पूरा हो गया है और साथ ही, तृतीय चरण का भी कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।बैठक में एसएसबी, बीओपी कैंप निर्माण परियोजनाओं के लिए भू अर्जन से संबंधित कार्यों की भी चर्चा की गई। 12वीं बटालियन के बीओपी कैंप मंदिर टोला में अधिसूचना एवं अधिघोषणा निर्गत की जा चुकी है। जल्द भू-अर्जन की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। भारत नेपाल सीमा सड़क निर्माण परियोजना के लिए भू अर्जन का भी काम चल रहा है, जिसमें से वर्णित परियोजना अंतर्गत ठाकुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ अंचल के कुल 75 प्रस्तावों का अधिग्रहण कर कुल लगभग 400 एकड़ भूमि का दखल कब्जा अधियाची विभाग को दिया जा चुका है। उक्त परियोजनान्तर्गत अवशेष बची भूमि के रैयतों का कैम्प लगारकर एल.पी.सी. बनाने का निर्देश दिया गया। राष्ट्रीय उच्च पथ एस एच 99, बयासी बहादुरगंज दिघलबैंक पथ परियोजना के लिए भू अर्जन की कार्रवाई को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। महानंदा नदी पर तटबंध निर्माण परियोजना के लिए भू अर्जन को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस परियोजना में किशनगंज जिला अंतर्गत महानंदा बेसिन, सवबेसिन अंतर्गत निर्माण हेतु भू अर्जन के अंतर्गत रतवा नदी पर दाया बाया तटबंध कुट्टी घाट से बागडोब महानंदा बाया तटबंध और कुट्टी घाट से झाओआ महानंदा दाया तटबंध के कुल मिलाकर लगभग 50 मोजा का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। अन्य परियोजना के लिए भू-अर्जन को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया जिसमें बहादुरगंज टेढ़ागाछ पथ के 21वे किलोमीटर पर मौजा मटिआरी में आर०सी०सी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।