अपराधझारखण्डभ्रष्टाचारयोजनाराज्य
कार्य में लापरवाही बरतने के करण नीलांबर पितांबरपुर अंचल के राजस्व निरीक्षक निलंबित

म्यूटेशन के मामले को 90 से अधिक दिनों से लंबित रखने,ससमय कार्यालय नहीं आने व सरकारी कार्य में लगातार लापरवाही बरतने को लेकर नीलांबर-पिताम्बरपुर अंचल के राजस्व निरीक्षक महेंद्र राम को निलंबित करने की कार्रवाई की गयी है.सभी पदाधिकारी/कर्मी झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत तय मानकों के अनुरूप सभी प्रकार के कार्यों का ससमय निष्पादित करना सुनिश्चित करें नहीं तो संबंधित पदाधिकारी/कर्मी से वेतन की कटौती की जायेगी।