प्रमुख खबरें

*जमुई जिले के खैरा प्रखंड मे60000 रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार

कुंज बिहारी प्रसाद:-जमुई/जिले के खैरा प्रखंड में एक बड़ी कार्रवाई के तहत निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई खैरा के रजिस्ट्री कचहरी में की गई, जहां आशीष कुमार एक व्यक्ति से घूस ले रहे थे।

आरोपी राजस्व कर्मचारी किसी भूमि संबंधी कार्य के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत निगरानी विभाग को की गई थी। निगरानी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने आशीष कुमार से लंबी पूछताछ की और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे अपने साथ ले गई। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है।

इस मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद ने बताया कि जमुई जिले के खैरा अंचल के ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन में आशीष कुमार आंचल राजस्व कर्मचारी को 60 हजार रुपए नगद रिश्वत लेते पकड़ा गया है।यह रिश्वत उनके द्वारा सुरेंद्र कुमार सिंह सिंगारपुर के द्वारा जमीन के परिमार्जन के लिए मांग जा रहा था। इस मामले में उनके द्वारा निगरानी में शिकायत किया गया था। शिकायत के आलेख में उसका सत्यापन कराया गया। सत्यापन में उनका शिकायत सही पाया गया। शिकायत मांगे जाने के बाद ऑडियो में भी रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद गठित पुलिस टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई। उन्हें 60 हजार नगद रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। इस मामले में कागजी प्रक्रिया करने के बाद उन्हें पटना ले जाया जाएगा और अगले दिन निगरानी न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!