राजनीति

राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को जनता के समस्याओं के समाधान ससमय करने तथा जनप्रतिनिधियों का प्रोटोकोल के अनुसार सम्मान करने की सख्त हिदायत दी है: आलोक कुमार मेहता

बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण तथा खिलाडि़यों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है: जीतेन्द्र कुमार राय

सोनू कुमार:-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के विचारोनुरूप राजस्व एवं भुमि सुधार विभाग तथा गन्ना उद्योग मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता एवं कला संस्कृति तथा युवा विभाग के मंत्री श्री जीतेन्द्र कुमार राय ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा गन्ना उद्योग मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकोल के अनुसार सम्मान देने के लिए राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है और कहा गया है कि जनता के समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ ससमय निष्पादित करें।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार राजस्व के क्षेत्र में जनता के हित में सुविधा बढ़ाने के प्रति कृतसंकल्पित है और इस दिशा में आॅनलाईन आवेदन, एलर्ट मेसेज, आॅनलाईन आब्जेक्शन फाईलिंग के साथ-साथ आम जन की जमीन को सुरक्षित करने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।

बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में रोजगार तथा उद्योग की स्थापना के लिए सरकार के स्तर से विभिन्न उद्योगों को लगाने के लिए अब तक पूरे राज्यभर में 269 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा मधेपुरा में 146 एकड़, गया में 23 एकड़ और खगडि़या जिला के परबत्ता में 100 एकड़ जमीन शामिल है। इसके अलावा मेगा टेक्सटाईल पार्क के लिए 1238 एकड़, पश्चिम चम्पारण में जमीन मुहैया करायी गयी है। गया में 636 एकड़, अमृतसर, दिल्ली, कलकत्ता औद्योगिक कोरिडोर के लिए जमीन उपलब्ध करायी गई है। आने वाले समय में 26 तरह के राजस्व दस्तावेज को डिजिटल मुहैया कराने की योजना है।

इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री जीतेन्द्र कुमार राय ने कहा कि बिहार में गैर आवासीय खेल योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें 14 से 17 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। साथ हीं खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि भी खिलाडि़यों को दी जा रही है। बिहार ने खेल के क्षेत्र में 6 गोल्ड मेडल प्राप्त किया है जो एक बड़ी उपलब्धी है।
इन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन सरकार लगातार राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के लिए प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करा रही है। इन्होंने आगे बताया कि बिहार में नेशनल गेम होने जा रहा है जिससे बिहार के खिलाडि़यों और आम लोगों का खेल के प्रति झुकाव बढ़ेगा।

प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अगले मंगलवार यानि 19 दिसंबर 2023 को सुनवाई कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ एवं कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत जी उपस्थित रहेंगे।

इन्होंने ने आगे यह भी बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा जिसे सुनकर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के पदाधिकारियों को दी गई।

इस अवसर पर राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल एवं श्री प्रमोद कुमार राम के साथ अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी पी के मिश्रा सहित अन्य नेतागण मंत्री द्वय के साथ सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button