देश

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय पटना के एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार राज्य के उच्च प्राथमिकता एवं जनगणना औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर अपने रिटर्न्स स्वंय भरने और संवेदशील बनाने के लिए गोल मेज सम्मेलन का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे.सं.प्र.), भारत सरकार, पटना के द्वारा बिहार राज्य के उच्च प्राथमिकता एवं जनगणना औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर अपने रिटर्न्स स्वंय भरने और संवेदशील बनाने के लिए गुरुवार (28.11.2024) को कर्पूरी ठाकुर सदन, आशियाना दीघा रोड, पटना में एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 40 औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), भारत सरकार, पटना के रोशन लाल साहू, उप महानिदेशक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने रिटर्न्स को वेब पोर्टल पर स्वंय संकलन के लिए औद्योगिक इकाई के प्रबंधकों को उत्साहपूर्ण प्रयास करने की अपील की। औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों कों संबोधित करते हुए उप महानिदेशक ने एएसआई 2022-23 के रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए बिहार के कुल औद्योगिक इकाई 3307 के उपलब्धि को बताया और और गीवीए में किये गए योगदान को भी सराहा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के बदलते हुए परिदृश्य में रियल टाइम डाटा को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हैं और इसके लिए औद्योगिक इकाईयों द्वारा स्वंय संकलन अति महत्वपूर्ण है। यह सांख्यिकीय सूचना के प्रसार में सहायता करेगा और सूचना के मूल्यांकन कर देश के लाभकारी होगा। रोजगार, पूँजी, श्रम-बल, इंधन, कच्चा माल, आगत-निर्गत अनुपात, जी.एस.टी. संग्रह, मूल्यवर्धन आदि पर एकत्रित की गयी आँकड़ें का सांख्यिकीय उदेश्य के लिए उपयोग होता है। ये सारे तत्व सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के योगदान को दर्शाते है।

मौके पर डॉ. विद्यानंद सिंह, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार सरकार ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ए.एस.आई. के डाटा के महत्त्व को बताया। रामचंद्रुडु, निदेशक, जनगणना निदेशालय, पटना एवं अनिल कुमार, संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार ने भी लोगों से सहयोग की अपील की। परिमल, उप निदेशक ने भी अपने उदबोधन में औद्योगिक इकाईयों को स्वंय संकलन के लिए प्रेरित किया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने डाटा संकलन में अपेक्षित सहयोग देने एवं अन्य औद्योगिक इकाईयों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया। संतोष कुमार, कार्यपालक निदेशक,बियाडा, पटना एवं अरविन्द कुमार, कोषाअध्यक्ष बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी इस कार्य में सहयोग देने की अपील की। देवेंद्र कुमार और कमलेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को वेब पोर्टल पर अपना रिटर्न्स भरने का प्रशिक्षण दिया. धीरेंद्र नाथ प्रसाद, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने सांख्यिकी अधिनियम’ 2008 के प्रावधानों से सभा को अवगत कराया। अभिषेक गौरव, सहायक निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन का भव्य समापन हुआ।
गोलमेज सम्मेलन में बिहार के महत्त्वपूर्ण औद्योगिक इकाईयों हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्रा. लि., ईश्वर राज बिवरेज प्रा. लि., आशियाना ऑटो मोबाइल प्रा.लि., प्रेमा मोटर प्रा.लि., रिशव ऑटो मोबाइल, पाटलिपुत्र सीमेंट प्रा. लि., शिवा पॉलीट्यूबस प्रा.लि. आदि ने भाग लिया। मौके पर उप क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रभारी राजीव कुमार झा एवं उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया के प्रभारी टेक नारायण के साथ एन.एस.ओ. के सुधीर कुमार झा, रश्मि रंजन, अमिताभ कुमार पाठक, सुशील कुमार सिंह, कुमार इन्द्रजीत, जितेन्द्र राय, प्रियंका कुमारी, मंजुषा कुमारी, चन्दन कुमार, सुमित कुमार और डी.ई.एस. के सरिता कुमारी, उप निदेशक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button