ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*सुप्रसिद्ध गजल गायिका सुश्री मृणालिनी अखौरी ने झारखंड विधानसभा में दी प्रस्तुति*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-सुप्रसिद्ध गजल गायिका सुश्री मृणालिनी अखौरी ने झारखंड विधान सभा में झारखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो की उपस्थिति में प्रस्तुति दी।

मृणालिनी अखौरी और उनकी संस्था तरन्नुम संगीत अकादमी की पूरी टीम ने झंडोत्तोलन के बाद देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की, पहला गाना जन गण मन , दूसरा वंदे मातरम , और तीसरा गाना 15 अगस्त का दिन है आया।

मृणालिनी अखौरी ने बताया कि उनकी टीम में मोनिका, पामेला, ललिता, शिवानी, श्रुति, प्रीति, मोहित, मनोज, निरंजन, रंजीत, यमन, करण, अंकुर और लक्ष्मण ने साथ दिया।

उन्होंने कहा कि आजादी के दिन का मायना मेरे लिये अपनी छोटी नफरत और अंहकार से भरी सोच को आजाद कर देना है, तभी आने वाला युवा वर्ग हमारे भारतवर्ष को विश्व पटल पर सबसे पहले सबसे ऊपर स्थापित कर पाएगा।
———

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!