माता सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम के विकास से बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन, बढ़ेंगे रोजगार – जद (यू)

मुकेश कुमार/जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मां सीता की जन्म स्थली पुनौरा धाम के समग्र विकास हेतु मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार द्वारा 882.87 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी ना केवल ऐतिहासिक निर्णय है बल्कि यह धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था एवं रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य पुनौरा धाम को अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर एक भव्य धार्मिक और पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित करना है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे और मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी। पुनौरा धाम, जिसे माता सीता की जन्मस्थली के रूप में जाना जाता है, बिहार का एक अत्यंत पवित्र तीर्थ स्थल है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सरकार का लक्ष्य है कि इस स्थल को वैश्विक धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाया जाए। प्रस्तावित योजना के तहत मंदिर परिसर का विस्तारीकरण, धार्मिक पथ, यात्रियों के लिए विश्रामगृह, कन्वेंशन सेंटर, पार्किंग, सौंदर्यीकरण, रोशनी व्यवस्था, पेयजल और आधुनिक जनसुविधाएं विकसित की जाएंगी। पुनौरा धाम को रामायण सर्किट के तहत विकसित किया जाएगा, जिससे अयोध्या और सीतामढ़ी के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संपर्क मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि बिहार की सांस्कृतिक-धार्मिक विरासत को सहेजते हुए उसके माध्यम से विकास की नई संभावनाएं तलाशना सरकार की प्राथमिकता है। पुनौरा धाम का विकास इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे देश-दुनिया के श्रद्धालु आकर्षित होंगे और मिथिला की गौरवशाली पहचान को वैश्विक मान्यता मिलेगी।