भोजपुर दर्पण पत्रिका का विमोचन।….
गुड्डू कुमार सिंह:–पीरो। परमेश्वरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पत्रिका भोजपुर दर्पण का यहां आयोजित एक समारोह के दौरान विधिवत विमोचन किया गया। पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में पीरो के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, तरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु, पीरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, पीरो नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय, परमेश्वरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू पाठक, पत्रकार संजय मिश्र सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान परमेश्वरी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पाठक ने पत्रिका प्रकाशन के उद्देश्य सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पत्रिका में भोजपुर जिले के ऐतिहासिक व भौगोलिक महत्व की जानकारी को संकलित किया गया । पत्रिका में जिले के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थलों, यहां के महापुरूषों व प्रमुख हस्तियों तथा ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी शामिल की गई है। पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद थे । मौके पर मौजूद लोगों को पत्रिका की प्रतियां मुफ्त उपलब्ध कराई गई।