ताजा खबर

अपने माता-पिता के शासनकाल में हुई आपराधिक घटनाओं का बुलेटिन जारी करें तेजस्वी – रत्नेश सदा

नए अंतर्राज्यीय बसों के संचालन से त्योहारों में आमजन को यात्रा में सहूलियत - शीला मंडल

मुकेश कुमार/जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री माननीय श्री रत्नेश सदा एवं परिवहन मंत्री माननीय श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश सरकार पर सवाल उठाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल में हुई आपराधिक घटनाओं का भी बुलेटिन जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयान देकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।

माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि विभिन्न राज्यों में निवास कर रहे बिहारवासियों को पर्व-त्योहारों के समय अपने घर आने-जाने में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब अंतर्राज्यीय मार्गों पर नए बसों के सुचारु संचालन से आमजन को न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि सुविधा और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!