ताजा खबर
भिक्षावृति कार्य में लिप्त व्यक्तियों के पुनर्वास एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु पटना समाहरणालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/जिलाधिकारी, पटना ने भिक्षावृत्ति को आधुनिक समाज के लिए कलंक बताते हुए इसके निवारण हेतु सभी स्टेकहोल्डर्स से सजग एवं संवेदनशील रहने का आह्वान किया। जिला प्रशासन, पटना द्वारा मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत 4,820 भिक्षुकों को उनके परिवार से जोड़ा गया है।