ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे नियमित कोरोना जाँच किया गया…….

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी (भोजपुर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे रविवार को कोरोना जाँच किया गया।बतादें कि जिला से प्राप्त दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे कोरोना की जाँच जोर शोर से की जा रही है।स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि पीएचसी मे टुनेट के माध्यम से 48, एवं एन्टीजेन किट के माध्यम से 150 लोगों का जाँच किया गया जिसमे एक का रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया जिसे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए होम आइसोलेट किया गया। वहीं 18 से 44 आयुवर्ग के 160 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।