स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी बांका ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।…

पटना डेस्क/स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल और जन जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता रथ का समाहरनालय परिसर से जिलाधिकारी बांका अंशुल कुमार द्वारा मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रथ जिले के प्रत्येक प्रखंड में पहुंचेगी,जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में प्रखंड के ग्राम पंचायत के भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जन जागरूकता हेतु समुदाय को प्रेरणा देने वाले ऑडियो और वीडियो के माध्यम से समुदाय को जागरूक करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बांका विधायक रामनारायण मंडल,कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम, सहायक समाहर्ता अनिरुद्ध पांडे,उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार द्वारा प्रखंड बौंसी अंतर्गत मंदार आर्ट एवं क्राफ्ट विलेज परिसर में किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही आकर्षक रही जब विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से एवं स्वच्छता पर भाषण,मंदार हमारा गौरव, स्वच्छता हमारी पहचान, हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी, कचरा से आर्ट आदि विषयों पर बच्चों ने प्रभावशाली ढंग से अपनी प्रस्तुति करी और स्वच्छता के महत्व के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी करवाई।
इस कार्यक्रम में रजौन प्रखंड क्षेत्र की औडहारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह,बांका बहेरा पंचायत के मुखिया ऋषिकांत साह,बौंसी फागा पंचायत के मुखिया हरिहर यादव एवं अन्य द्वारा स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धियों का अनुभव आम जनों के बीच साझा किया एवं लोगों से अपील की की व्यवहार में परिवर्तन लाएं और बांका को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम ने लोगों को लोगों से अपील की की सड़कों पर कचरा ना फेकें। दैनिक जीवन में स्वच्छ व्यवहार अपनायें। वहीं बांका विधायक रामनारायण मंडल ने लोगों से स्वभाव में स्वच्छता लाने एवं संस्कार में व्यावहारिक रूप से स्वच्छता को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम में प्रतिभागियों का हौसलावर्धन करते हुए बच्चों की प्रस्तुति में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया।