किशनगंज : पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री सम्राट चौधरी ने MGM स्तिथ कहा दो से अधिक बच्चे वाले लोग भी लड़ सकेंगे मुखिया का चुनाव

किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, 16 जुलाई आज किशनगंज जिला के एमजीएम, मेडिकल कॉलेज सभाभवन में विधान पार्षद श्री दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायती राज जनप्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ। मंत्री सम्राट चौधरी, बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत परामर्शी समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से पंचायतों के विकास, उनका आधुनिकीकरण, आगामी पंचायत चुनाव समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने MGM में पत्रकारों से बात करते हुए आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। श्री चौधरी ने कहा की इस बार पंचायत चुनाव में दो से अधिक बच्चे वाले लोग भी चुनाव लड़ सकेंगे और पहले की तरह ही नियम लागू रहेंगे। गौरतलब हो कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है और चुनाव लडने वाले लोगो में इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति थी कि दो से अधिक बच्चे वाले इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। लेकिन मंत्री श्री चौधरी ने यह साफ कर दिया है कि नया नियम इस चुनाव में नहीं लागू होगा बल्कि आगामी चुनावो के लिए यह नीति बनाई जा रही है। श्री चौधरी ने कहा की बढ़ती आबादी एक समस्या है, जिसे लेकर सरकार काम कर रही है लेकिन इस बार पहले का नियम ही लागू रहेगा। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है और आगामी चुनाव में 4 पदो पर ईवीएम से एवं दो पदो के लिए बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएंगे। श्री चौधरी ने कहा कि बोगस वोटिंग ना हो उसके लिए भी राज्य निर्वाचन आयोग कार्य कर रही है ताकि मतदाता एक ही स्थान पर वोट डाल सके।