प्रमुख खबरें

किसानों के अथक परिश्रम तथा सरकार की नीतियों का परिणाम है रिकार्ड उत्पादन -कुमार सर्वजीत

पटना डेस्क –माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि किसानों के अथक परिश्रम, सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकाँक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े किसानों तक पहुँचाने एवं आपदा की घड़ी में किसानों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराने का यह परिणाम है कि वर्ष 2022-23 में राज्य में रिकार्ड कुल खाद्यान्न उत्पादन हुआ है। वर्ष 2022-23 में कुल खाद्यान्निक फसलों के लिए 63.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से 197.36 लाख मेट्रिक टन उत्पादन प्राप्त हुआ है, जो कि एक रिकार्ड है। वर्ष 2022-23 में कुल खाद्यान्निक फसलों की उत्पादकता पहली बार 31 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्रतिवेदित है।

माननीय कृषि मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्त्तन के इस दौर में असामयिक वर्षापात तथा बढ़ते हुए तापमान जहाँ हमारी खेती को प्रभावित कर रहे है, ऐसी स्थिति में भी राज्य के मेहनतकश किसानों द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था में फसलों के रिकार्ड उत्पादन के माध्यम से अपना अहम् योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों को ससमय सभी प्रकार के उपादान यथा- बीज, उर्वरक, सिंचाई हेतु बिजली एवं पानी की व्यवस्था से यह संभव हो सका है। साथ ही, असामयिक/अल्पवर्षापात की स्थिति में पटवन के लिए डीजल अनुदान, कृषि इनपुट अनुदान और आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत निःशुल्क बीज वितरण के माध्यम से भी सरकार द्वारा किसानों को फसल उत्पादन में सार्थक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तीनों कृषि रोड मैप 2007-12, 2012-17 तथा 2017-23, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, “जल-जीवन-हरियाली” एवं सात निश्चय-2 के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का यह परिणाम है कि जलवायु परिवर्तन के बावजूद खाद्यान्न उत्पादन में रिकार्ड उत्पादन हुआ है। कुल खाद्यान्न उत्पादन में चावल का उत्पादन 78.73 लाख मेट्रिक टन, गेहूँ 66.00 लाख मेट्रिक टन तथा मक्का का उत्पादन 48.29 लाख मेट्रिक टन रहा, जबकि उत्पादकता क्रमशः 26.83, 29.50 तथा 64.56 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रहा। फसल उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “एग्रीकल्चर टुडे” पत्रिका द्वारा बिहार को सर्वश्रेष्ठ फसल उत्पादक राज्य का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह बिहार तथा बिहार के किसानों के लिए गौरव की बात है। चतुर्थ कृषि रोड मैप 2023-28 द्वारा फसल उत्पादन को और बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य की कृषि तथा किसानों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में बिहार की सरकार राज्य में कृषि को पूरे देश में पहले स्थान पर स्थापित करने के लिये प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button