ताजा खबर

*क्षेत्रीय विकास के लिए तत्परता ही जनप्रतिनिधियों का है कर्तव्य: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह*

संजय कुमार सिन्हा/बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 69 में सामुदायिक भवन सह सड़क का उद्घाटन और पुलिया का शिलान्यास क्षेत्रीय पार्षद मनोज मेहता के उपस्थिति में किए।

उद्घाटन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद के विकासवादी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वें अपने क्षेत्र के विकास को जनहित में लगातार कार्य करते रहें। क्षेत्रीय पार्षद मनोज मेहता के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को उनके प्रयासों से सीख लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने की बात भी कही।

क्षेत्रीय पार्षद मनोज मेहता ने इस अवसर पर पहुंचे उद्घाटनकर्ता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और उनके स्वागत भाषण में कहा कि उच्च सदन के सदस्य होने और तमाम जिम्मेदारियों के बीच लगातार सभी को प्रेरित करने वाला व्यक्तित्व डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है।

उदघाटन सह शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लालबाबू लाल ,कपिलदेव प्रसाद यादव, अशफर अहमद, शशि रंजन, निधि पांडे , फिरोज हसन, धर्मवीरशुक्लासहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!