झारखंडराजनीतिविचार

देश की युवा पीढ़ी को बताना चाहते हैं की विभाजन के समय देश की क्या दुर्दशा हुई थी – रवींद्र राय

नवेंदु मिश्र :-

मेदिनीनगर :- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया ।जिस के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय जी और इस कार्यक्रम के प्रमंडलीय प्रभारी जवाहर पासवान जी उपस्थित थे।

विषय प्रवेश करते हुए जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए भारत के दो टुकड़े करने वाले राजनीतिक दल अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने भारत को किस तरीके से छीन्न भिन्न करने का कार्य किया है ।जो भारतीय थे वह शरणार्थी बन गए और जो शरणार्थी थे वह देखते ही देखते भारतीय बन गए। पाकिस्तान से आए हुए लोगों को भारत में अभी तक शरण नहीं मिल पा रहा था, आज उन्हें नरेंद्र मोदी जी की सूझबूझ के कारण नागरिकता भी मिल रही है।

वही पलामू सांसद ने ऐतिहासिक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि भारत का विभाजन 14 अगस्त 1947 से पूर्व 1905 ईस्वी में भी किया गया था किंतु देश के नागरिकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 1911 में फिर से उसे सम्मिलित करने का कार्य किया गया।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रविंद्र राय ने कहा कि 1947 से 2020 ई तक किसी भी राजनीतिक संगठन ने भारत की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को नहीं मनाया। राजनीतिक मजबूरी में हमने बहुत से दलों को साथ लेकर चलने का काम किया, लेकिन आज केवल हम ही एक ऐसे राजनीतिक दल हैं जो इस विभीषिका को मना रहे हैं। देश की युवा पीढ़ी को बताना चाहते हैं की विभाजन के समय देश की क्या दुर्दशा हुई थी हम अभी तक युगों युगों पुरानी बात रावण को नहीं भूले हैं तो 1947 के विभाजन की विभीषिका को कैसे भूल जाएं? इस दिन 10 लाख से ऊपर भारतीयों की हत्या कर दी गई इसे इतनी आसानी से नहीं भुलाया जा सकता है। आज भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने का कार्य कर रहा है दुनिया में कहीं भी युद्ध होता है तो भारतीय प्रधानमंत्री से उसका समाधान पूछा जाता है। हमने कश्मीरियों को एहसास दिलाया कि आप हमारे हैं चाहे किसी भी पंथ के क्यों ना हो ? 14 अगस्त1947 को हमने अपनी भारत माता का अंग भंग होते देखा है या सुना है। इतनी आसानी से इस दिन को कैसे बुलाया जा सकता है उस जख्म को भरने का कार्य हम लोगों को ही करना है ।सभा को श्याम नारायण दुबे, कमलाकांत मिश्रा, जवाहर पासवान ने भी संबोधित किया ।मौके पर पाँकी विधायक शशि भूषण मेहता, डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया ,पूर्व जिला अध्यक्ष परशुराम ओझा, नरेंद्र पांडे, प्रेम सिंह, विनोद सिंह, विभाकर नारायण पांडे, अविनाश वर्मा, प्रभात भुइयाँ, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, रीना किशोर, अरविंद सिंह ,लवली गुप्ता , नवेंदु मिश्र ,नवीन पांडे, सोमेश सिंह, विजय ओझा, शिव कुमार मिश्रा, सीटू गुप्ता, जितेंद्र तिवारी ,ज्योति पांडे, श्वेतांक गर्ग, राकेश दुबे ,मनीष अग्रवाल ,सुनील पांडे, सुधीर प्रसाद, पंकज शर्मा ,बंसी सिंह, रिंकू दुबे, अजय सिंह, अजीत सिंह, विजय शर्मा समेत बहुत सारे भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।मंच संचालन का कार्य जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया व सभा समाप्ति व धन्यवाद ज्ञापन सुनील पासवान ने किया।

Related Articles

Back to top button