किशनगंज : भक्ति और उल्लास से सराबोर रही रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने खींची भगवान जगन्नाथ की रथ

किशनगंज,27जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के मिलनपल्ली स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भव्य और श्रद्धामय वातावरण में निकाली गई। पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद रथयात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रथयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरा वातावरण ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं में रथ की रस्सी खींचने की होड़ देखी गई। महिला, पुरुष, बच्चे सभी श्रद्धाभाव से रथ खींचते नजर आए। रथ खींचते समय भक्तों के चेहरे पर भक्ति का भाव और उत्साह देखने लायक था।
रथयात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शहरवासियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था चाक-चौबंद रही। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर और यात्रा मार्ग पर विशेष सजावट की गई थी, जिससे वातावरण और अधिक भव्य एवं भक्तिमय बन गया।