राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरो के सरगना के ठिकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा चोरी का सामान किया बरामद, नटवरलाल गिरफ्तार..

रांची पुलिस के द्वारा कई पुराने चोरी के कांड का उद्भेदन किया गया है, बाइक चोरी से लेकर मोबाइल की चोरी व लाखो के सामान बरामद किये गए है।
रांची/ओमप्रकाश, डोरंडा थाना कांड सं0-248/19 दिनांक-15/7/2019 धारा-461/379 भाoदoविo के अनुसंधान के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा गठित टीम इस कांड के एक अभियुक्त कुणाल कुमार पासवान उम्र-30 वर्ष, पिता- मनोज कुमार पासवान, पता- स्वर्णरेखा नगर केतारीबगान, थाना चुटिया जिला रांची, को गिरफ्तार किया गया।अपने स्वीकारोक्ति बयान में कुणाल ने बताया कि गाड़ीखाना के धीरज जलान के साथ मिलकर उक्त कांड के साथ साथ मोटर वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चुराने एवं चोरी के कई अन्य कांडों को अंजाम दिए है।उनकी निशानदेही पर उसके घर से इस कांड में चोरी किये गए तीन पासपोर्ट व लैपटॉप बरामद हुए।साथ ही उसने बताया कि धीरज जलान, पिता-श्याम सुंदर जलान जो गाड़ीखाना के रहने वाले है, के साथ ही इस घटना को अंजाम दिए है।ये लोग चोरी के सभी सामान धीरज जलान के घर पर ही रखा करते है।उसके घर पर जाकर इस कांड में चोरी किये गये अन्य सामानों के साथ अनेक स्थानों में चोरी किये गए कई सामान बरामद कर सकते है।इसके उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, द्वारा छापामारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर धीरज जलान के गाड़ीखाना स्थित मकान पर छापामारी की गई।छापामारी के दौरान टीम द्वारा चोरी के कई लैपटॉप, के संख्या में मोबाइल, लैपटॉप के खाली बैग, चांदी के सिक्के, कई एटीएम कार्ड, चोरी के कई हेलमेट, चांदी के चोरी के बर्तन, कई पेन ड्राइव, नगद रुपए, कई डिब्बे सिक्के व एक चालू हालत में रिवॉल्वर, 9mm पिस्टल का एक मैगजीन एक गोली के साथ 7.56mm का एक गोली एवं दो गोली 8mm का और चोरी के कई अन्य सामान बरामद हुए।