
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का श्री बंशीधर नगर (नगर उंटारी) रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। विदित है कि उक्त ट्रेन का ठहराव हेतु श्री बंशीधर नगर, गढ़वा जिला की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। इस संबंध में माननीय सांसद के द्वारा लोकसभा में शून्य काल एवं नियम 377 के दौरान, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से पत्राचार तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर मांग किया गया था।
श्री राम ने बताया कि उक्त ट्रेन के ठहराव हेतु बहुत जल्द तिथि निर्धारित कर श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। इस ट्रेन के श्री बंशीधर नगर स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों का आवागमन में सहूलियत होगी। सांसद ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट करता हूं।