झारखंडताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंराजनीतिराज्य

लोकसभा में गरजे रांची सांसद, जानिये जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में क्या कहा…

सांसद ने लगाया आरोप, परीक्षा से एक रात पहले ही 25-25 लाख रुपए में बेचे गए हैं प्रश्न पत्र


रांची : रांची सांसद संजय सेठ ने लोकसभा के बजट सत्र के दौरान झारखंड में जेएसएससी (JPSC) की परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला उठाया। सांसद ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) युवाओं को नौकरियां दे रहे हैं तो दूसरी तरफ झारखंड में परीक्षा का प्रश्न पत्र ही लीक हो जा रहा है। कहा कि राज्य के युवा रात भर ट्रेन और बसों में सफर कर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। परीक्षा हुई, तब इन्हें पता चला कि इस परीक्षा का प्रश्न पत्र एक रात पहले ही लीक हो चुका है। सांसद ने लोकसभा में यह मांग की कि जेएसएससी के प्रश्न पत्र लीक होने की मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

सांसद ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। राज्य का हर युवा ठगा महसूस कर रहा है। हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली राज्य सरकार ने युवाओं के सपने रौंदे हैं। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने वाले युवाओं को लाठियां से पीटा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!