अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची : चोरी की सात मोटरसाइकिल समेत गिरोह का मास्टरमाइंड प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड सहित चार हुए गिरफ्तार..

रांची/ओमप्रकाश, नामकुम पुलिस ने राजधानी में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लोगो में प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड जो कि गिरोह का मास्टरमाइंड भी है बादल स्वासी, मुकेश स्वामी और संजय कुमार गुप्ता शामिल है।इनके पास से पुलिस ने सात चोरी की बाइक बरामद की हैं।ग्रामीण एसपी ऋषभ झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि, नामकुम थाना अंतर्गत लोवाडीह चौक हनुमान मंदिर के पास वाहन चेकिंग हो रही थी।इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर भागने का प्रयास करने लगे।जिसे चेकिंग दल के पदाधिकारियों और पुलिस बल के द्वारा पकड़ा लिया गया।जांच करने पर बाइक का नंबर प्लेट फर्जी पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि यह लोग कुछ दिनों पूर्व नामकुम बरगांवा के पास एक मोटरसाइकिल की चोरी की थी, जिसका नंबर इन लोगों ने छेड़छाड़ कर बदल दिया था। यह लोग कोकर, बुंडू एवं नामकुम थाना क्षेत्र से वाहनों की चोरी किया करते हैं एवं कुछ मोटरसाइकिल इनके सहयोगी संजय गुप्ता जो की गाड़ी गांव के रहने वाले हैं। उसके घर में छिपाकर रख दिए हैं।इनकी निशानदेही पर संजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।इसके बाद सोनाहातु, बुंडू और कोकर क्षेत्र से चोरी की सात मोटरसाइकिले छापामारी कर बरामद की गयी।गौरतलब है कि गिरोह का सरगना प्रवीण दास उर्फ बॉडीगार्ड है।इसने अभी तक पचास से ज्यादा मोटरसाइकिल की चोरी की है।इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।इसने एक बार पुलिस को चकमा देकर राहे थाने से भी फरारी मार ली थी, और अपने चोरी के लेन देन में भी इसने अपने गिरोह के एक साथी पर चाकू से हमला किया था।यह लोग मोटरसाइकिल के अलावा बड़े वाहनों की भी चोरी करते हैं जिसका पुलिस पता लगा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!