अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रांची : लावारिस हालत में मिला सूटकेस मचा हड़कंप..

रांची/ओमप्रकाश, खेल गांव थाना क्षेत्र स्थित पितांबरा पैलेस के पास सोमवार की सुबह एक लावारिस सूटकेस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना तुरंत खेल गांव थाना प्रभारी मुक्ति नारायण सिंह को दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी।इसके बाद बम निरोधक की दस्ता मौके पर पहुंची और सुरक्षा घेरे में सूटकेस को खोली।इसके बाद पता चला कि सूटकेस में किसी महिला का कपड़ा है।पुलिस ने सूटकेस को जप्त कर लिया और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि किस महिला ने उक्त स्थान पर लावारिस हालत में सूटकेस को छोड़ी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।