रांची कोतवाली पुलिस की तत्परता से ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलासा दो गिरफ्तार..

रांची/ओमप्रकाश, अप्पर बाजार के ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है।इन लोगों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।गौरतलब है कि 24.10.19 की रात्रि को चोर दुकान में ताला तोड़कर रितु प्रसाद ज्वेलर्स नामक दुकान से एक पूरी तिजोरी ही चुरा ली थी और कहीं दूर ले जाकर उस तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे आभूषणों को चुरा लिया था।दिनांक-24.10.2019 की रात्रि अप्पर बाजार महावीर चौक दुर्गा मंदिर ट्रस्ट स्थित अजय कुमार प्रसाद के नयू ऋतु प्रसाद ज्वेलर्स नामक दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा एक तिजोरी जिसमें काफी मात्रा में चांदी के आभूषण थे की चोरी कर ली गई थी इस संबंध में अजय कुमार प्रसाद के लिखित आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 14.11.2019 को सुमित कुमार खाखा जिसकी उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय रघुराम खाखा पता झगड़ी गड़ा थाना सुखदेव नगर जिला रांची को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में सुमित कुमार खाखा द्वारा अपने स्वीकृत बयान में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में संलिप्त अपने दूसरे साथी का जो कि मोहम्मद शाहिद खान उर्फ कान कटा बताया जो कि पिठोरिया का रहने वाला है कांड में संलिप्त सुमित खाखा के बताए अनुसार मोहम्मद शाहिद खान और कान काटा को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।पूछताछ के क्रम में उसने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी का सामान जो कि चांदी का दो जोड़ा पायल एवं तीन जोड़ा बिछिया है जो पोलिस ने बरामद कर लिया है।