रांची यूनिवर्सिटी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी और बाइक सवार लोगों के बीच मारपीट में ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल..

रांची/ओमप्रकाश, रांची यूनिवर्सिटी के पास कुछ बाइक सवार मनचले युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से की मारपीट।मारपीट करने वाले व्यक्ति हिंदपीढ़ी के जीशान और अरसलान है।दोनों युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है यह युवक बिना हेलमेट के ट्रिपल राइट रांची यूनिवर्सिटी की तरफ से जा रहे थे उनको देखकर एक ट्रैफिक सिपाही जिनका नाम निरंजन कुमार है ने रोका बाइक रोकते ही बाइक सवार तीनों व्यक्तियों ने ट्रैफिक सिपाही के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी।मारपीट होता देख अन्य ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने बीज बचाओ कर अपने साथी पुलिस को बचाया और दो युवकों को पकड़ लिया अपने दोनों साथियों को पुलिस की गिरफ्त में होता देख उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया।दोनों युवकों को कोतवाली थाना के हवाले कर दिया गया है।ट्रैफिक सिपाही ने लिखित रूप से थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।मामले की जांच की जा रही है।गौरतलब है आजकल ट्रैफिक पुलिस कुछ इस तरह के मनचले युवकों द्वारा मारपीट और गाली गलौज के शिकार होते जा रहे हैं।ऐसे युवक जो कानून तोड़ते हैं गुंडागर्दी दिखाते हैं पुलिस वालों से बेवजह उलझते हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि और लोगों के लिए प्रेरणा बन सके।