District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रांची : राज्यपाल ने दुमका में किया विद्यालयों का निरीक्षण।

रांची/भारती मिश्रा, झारखंड के महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन बुधवार को दुमका जिला अंतर्गत घासीपुर ग्राम के मोहली टोला गये। सर्वप्रथम वे वहाँ स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन करने पहुँचे। उक्त अवसर पर राज्यपाल ने आँगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की संख्या की पृच्छा करते हुए बच्चों के पोषण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। उक्त अवसर पर उन्होंने आँगनबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण भी किया। राज्यपाल इसके उपरांत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, घासीपुर गये तथा वहां अध्ययनरत बच्चों से मिले। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए विद्यालय में प्राप्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों से नाम पूछकर उनका उत्साहवर्द्धन किया तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाये जा रहे विषयों के बारे में पूछा। उन्होंने उपायुक्त, दुमका से विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या व उपस्थिति के साथ मध्याह्न भोजन योजना के संदर्भ में पृच्छा की। राज्यपाल ने वहाँ उपस्थित स्थानीय युवाओं से उनकी पढ़ाई की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल ने उपस्थित स्थानीय महिलाओं से भेंट कर उनकी आजीविका के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा बाँस से सामग्री बनाने की प्रतिभा की सराहना की तथा इनकी आय में कैसे वृद्धि हो, इस हेतु उपायुक्त, दुमका को पहल करने हेतु कहा। इसके पश्चात वहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने ग्रामीणों के मध्य चिकित्सीय अनुदान वितरित करने के अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई कूप निर्माण योजना, मनरेगा योजना, साड़ी-लुंगी योजना अंतर्गत लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया। राज्यपाल के समक्ष ग्राम की मुखिया ने ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना’ अंतर्गत नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीज के मध्य पोषण आहार कीट वितरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा अपेक्षा है कि यह क्षेत्र आपसी संबंध, सद्भाव एवं सूझ-बूझ से विकसित क्षेत्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राज भवन तक जो नहीं पहुँच पाते है, उन तक उनकी पहुँच होगी। उन्होंने लोक-कलाकारों का भी उत्साहवर्द्धन किया। उक्त अवसर पर उपायुक्त, दुमका, पुलिस अधीक्षक, दुमका समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button